GEEKEN CHEMICALS :- किसान भाइयों पेड़ पौधे हमारे लिए कितना जरुरी है शायद इसके बारे में किसी को बतानें की जरूरत नहीं है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह पौधे हमारे घरों के लिए कितना जरुरी है , यह भी हमें अच्छे से जान लेना चाहिए। अक्सर हम अपने घरों में पौधे को इसलिए नहीं लागतें है क्योंकि उनके मेंटेनेंस और लगती है और हमारे पास भी उनकी देखभाल के लिए समय नहीं होता। कुछ लोगों का मानना है कि हमारे घर में जगह नहीं है न ही अच्छी धूप आती है इसलिए हम पौधे को नहीं लागतें है।
लेकिन अगर हम आपसे कहें की कुछ ऐसे पौधे है जिन्हें लगानें से घर में मच्छर नहीं आएंगे और आपके अगल – बगल फैल रहें प्रदूषण का भी खात्मा हो जायेगा तो ? दोस्तों यहाँ हम आपको उन पौधों के बारे में बतानें जा रहें है जो आसनी से आप अपनें घरों में ऊगा सकते और छोटी जमीन के लिए भी अच्छी है। तो चलिए दोस्तों आज जानतें है मच्छर और प्रदूषण से कौन से पौधें हमें बचा सकते है।
किसान भाइयों आप यह ब्लॉग GEEKEN CHEMICALS के द्वारा पढ़ रहें है। GEEKEN CHEMICALS सबसे अच्छी कीटनाशक बनाने वाली कंपनी में से एक है। जो लगातार कई वर्षों से बेहतरीन कीटनाशक बना रहा है और किसान भाइयों को बेहतर पैदावार प्रदान कर रहा है। आज के समय में भारत के कई लाख किसान GEEKEN CHEMICALS पर अपना भरोसा जता रहें है। अगर आप भी अपने फसल का बेहतर उत्पादन करना चाहते है तो हमारे विशेषज्ञ के साथ जुड़कर इसकी जानकारी लें सकते है।
Contents
मच्छर भगाने वाले पौधे-
1. सिंट्रोला/लेमन ग्रास
दोस्तों यह पौधा अपने अनोखी खुशबू के कारण विख्यात है , इसके पौधे की ऊचाई केवल 3 -4 फिट तक होती है , लेकिन अगर आप इसके पौधे को छोटे गमलें में लागतें है तो ज्यादा ऊंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पौधे के अगल – बगल से नीम्बू के जैसी खुशबू आती है इससे मच्छर, मक्खी और अन्य कीड़े कोसों दूर भागते है। दोस्तों अगर आप इस पौधे को अपने घरों में लगतें है तो इससे काफी फायदा हो सकता है। यह पौधा अपने औषधीय गुण के लिए भी जाना जाता है। डॉ की मानें तो लेमन ग्रास को अगर हम सूंघते है तो तनाव को भी आसानी से दूर किया जा सकता है। अगर आप इससे तैयार तेल को अपने शरीर में लगतें है तो मच्छर भी नहीं काटते।
लेमन ग्रास एक तरह की गुणकारी घास है। किसान भाइयों इस घास की एक खासियत यह भी है कि न बंदर इसे नुकसान पहुंचा सकते है और न पशु इस घास को खातें है। इस घास की खेती भारत के अलग – अलग क्षेत्रों में की जाती है। लेकिन अगर अपने घर में इसका पौधा लागतें है तो इससे काफी फायदा हो सकता है। किसान अगर इस घास की खेती करें तो अच्छा पैसा कमा सकते है क्योंकि यह घास एक साल में तीन बार आसानी से फसल प्रदान कर सकती है। वहीँ आज के समय में दवाई की कई कंपनी इसके पौधे से तेल बनाती है , जिससे इसकी माँग और बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें :- बाजरे की बुवाई कौन से महीने में की जाती है , यहाँ जानिए बाजरे की बुवाई का सबसे आसान तरीका
2. तुलसी –
दोस्तों तुलसी का पौधा हर घर में पाया जाता है लेकिन अक्सर हम इस पौधे को घर के आंगन में ही लागतें है लेकिन अगर इसके पौधे को हम अपने घर के अंदर लगाएं तो इससे काफी फायदा हो सकता है। किसान भाइयों इस पौधे को हम घर के किसी भी खिड़की पर आसानी से लगा सकते है। इसके लिए यह जरुरी नहीं है की हम इस पौधे को ही लगाएं , आज के समय में तुलसी के बहुत से ऐसे पौधे है जिन्हें हम आसानी से लगा सकते है। इसमें काली तुलसी, हरी तुलसी, लाल तुलसी आदि तरह की काफी फेमस है।
तुलसी कई तरह के औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है , ऐसे में अगर आप इसको अपनें घरों में लागतें है तो कई तरह के फायदें हो सकते है। अगर पेड़ पौधे पर रिसर्च करनें वाले लोगों की मानें तो तुलसी के पौधे को लगानें से घरों में कई तरह के कीड़े खत्म हो जातें है। ऐसे में अगर हम इसकी अच्छे से देखभाल करें तो और भी कई तरह के चीजों में इसका प्रयोग कर सकते है।
3. गुलमेहंदी –
यह भी एक तरह का बेहतरीन पौधा है। जिसको लगानें से घर के चरों तरफ खूबसूरती बनी रही है , इसके साथ – साथ घर में मच्छर नहीं लगते है। भारत में इस पौधे की खेती भी बखूबी की जाती है। दोस्तों अगर आप घर के अंदर गुलमेहंदी के पौधे को लगा रहे है तो समय – समय पर इसकी टहनियों को छांटते रहें। अगर आप इसके पौधे को लगाना चाहते है तो किसी भी नर्सरी में लगा सकते है। भारत में अगर इस पौधे की खेती के बारे में बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में इसकी खेती बड़े पैमानें में की जाती है।
दोस्तों इस पौधे को हम पुदीना के परिवार का पौधा मानते है , जिसके पत्ते सुई के आकर के ऊपर से हरे और नीचे से रोमिल सफेद तरह के होते है। अगर हम इसके फूल की बात करें तो इसके फूल बैंगनी, गुलाबी, नीला या सफेद रंग के होते है और यह सर्दी या वसंत ऋतु में ज्यादा खिलते है। अगर आप इसके पौधे को लगाना चाह रहें है तो इसके लिए शीतोष्ण जलवायु की जरूरत पड़ती है , जिससे इसका पौधा जल्दी बड़ा हो सके। दोस्तों अगर इसके पौधे के पास खरपतवार ज्यादा दिखाई पड़ रहें है तो आप Best agrochemical companies in India के द्वारा निर्मित खरपतवारनाशी कैमिकल का प्रयोग कर सकते है।
यह भी पढ़ें :-गेहूँ की फसल में लगने वाले प्रमुख रोग और उनकी रोकथाम करने का आसान तरीका
4. गेंदा –
दोस्तों जो खुशबु गेंदा के फूल से आती है , इससे मच्छर और कीड़े दूर भागतें है। आप गेंदा के पौधे को गमलें में भी आसानी से लगा सकते है। वैसे तो हम इसके पौधे को किसी भी मौसम में लगा सकते है लेकिन ठंड का मौसम इसके लिए सबसे अच्छा होता है। इसके पौधे को आप गार्डन में भी आसानी से लगा सकते है। दोस्तों कई बार हम पौधे की अच्छे से देखभाल नहीं करते है तो , इसके पौधे सूखनें लगतें है। अगर आप ठंड के मौसम में इसके पौधे को लागतें है तो इसकी अच्छे से देखभाल करने की जरूरत है।
अगर आप घर में गेंदा के पौधा को लगा रहें है तो सबसे पहले एक गमला खरीद लें और उस गमलें में मिट्टी डालकर पौधे को लगा दें। गेंदा के पौधे को लगानें के बाद आप उसमें पानी डाल सकते है। ऐसा करने से पौधे की जड़ ज्यादा मजबूत होती है। गेंदा के पौधे में वैसे तो खरपतवार ज्यादा नहीं दिखाई पड़ते लेकिन अगर खरपतवार दिखाई पड़ें तो इन्हे खत्म करने के लिए आप Agro chemical companies in Uttar Pradesh के द्वारा निर्मित कैमिकल का प्रयोग जरूर करें।
5 . नाग पौधा –
दोस्तों इस पौधे का नाम इसकी पत्तियों के कारण पड़ा है। नाग पौधे की पत्तियां कई तरह की होती है और इसका काम पर्यावरण को शुद्ध करना है। इसके पौधे को काटकर हम लगाते है। अगर यह पौधा सडनें लगें तो आप मुक्त जल निकासी वाली मिट्टी का प्रयोग कर सकते है। सांप के पौधे को हम बीज से भी ऊगा सकते है। अगर आप इसके पौधे को अपने घरों में लागतें है तो इससे हमारा पर्यावरण साफ़ होता ही है साथ ही घरों में मच्छर का प्रकोप भी कम होता है। ऐसे में आप अपने नजदीकी बाजार से इस पौधे को खरीदकर आसानी से लगा सकते है।
6 . एलोवेरा :-
यह पौधा हर घरों में आसानी से मिल जाता है। जिसे आप घर के अंदर किसी भी कोनें में लगा सकते है , इसकी मौजूदगी से हवा में बेंजीन, फोर्मालडेहाईडे जैसी गन्दी हवाएं साफ़ हो जाती है। लेकिन दोस्तों इसके पौधे को लगाते समय यह ध्यान रखना चाहिए की ऐसे जगह पर इसके पौधे को लगाएं , जहाँ धूप अच्छी आती हो। एलोवेरा की जड़ों और छोटी – छोटी पत्तियों के माध्यम से हम इस पौधे को लागतें है। इसके पौधे को हमेशा ठंड के मौसम में ही लगाना चाहिए। इसके पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती है , इसमें पानी तभी डालें जब जरूरत हो , ज्यादा पानी इसके पौधे को ख़राब कर सकता है।
यह भी पढ़ें :- किसानों के लिए अलर्ट! गेहूं की फसल में लग सकता है भूरा रतुआ रोग, आखिर इसका क्या है समाधान?
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना की मच्छर-प्रदूषण को खत्म करनें के लिए हमें घरों में किस तरह के पौधे लगानें चाहिए। आशा है कि आप सभी को यह जानकारी पसंद आयी होगी ,इसलिए ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। दोस्तों अगर अभी एक अच्छे किसान की तरह अपने पौधे की सुरक्षा करना चाहते है तो GEEKEN CHEMICALS के द्वारा निर्मित कीटनाशक का प्रयोग जरूर करें। हम भारत में सबसे अच्छे तरीके का कीटनाशक बनातें है और बेहतर उत्पादन प्रदान करते है। अगर आप भी GEEKEN CHEMICALS के द्वारा निर्मित कीटनाशक को खरीदना चाहते है तो हमें कॉल (+91 – 9999570297) करें।