TOP PESTICIDES COMPANY IN INDIA के माध्यम से जानिए खरपतवार ख़त्म करने का तरीका

Published Date: December 22, 2022

[et_pb_section fb_built=”1″ theme_builder_area=”post_content” _builder_version=”4.14.7″ _module_preset=”default”][et_pb_row _builder_version=”4.14.7″ _module_preset=”default” theme_builder_area=”post_content”][et_pb_column _builder_version=”4.14.7″ _module_preset=”default” type=”4_4″ theme_builder_area=”post_content”][et_pb_text _builder_version=”4.14.7″ _module_preset=”default” theme_builder_area=”post_content” hover_enabled=”0″ sticky_enabled=”0″]

किसान भाइयों आज के समय में बहुत से ऐसे कीटनाशक है जो हमारे बाजारों में बिक रहें है , जिसका प्रयोग हम पौधे पर कीड़े – मकोड़े के प्रभाव को कम करने और पौधे के ऊपज की क्षमता को बढ़ानें के लिए करते है। आज के समय में फसल , पौधे ,पेड़ कई तरह के कीटों की वजह से फल देने से पहले ही मुर्झानें लगते है। इसलिए कीटनाशक ही ऐसे उपाय है जिसके प्रयोग से हम इन्हे बचा सकते है। इन्ही कीटनाशक में शाकनाशी भी शामिल होते है , जिसका उपयोग हम अवांछित वनस्पति और खरपतवार को खत्म करने के लिए करते है। भारत में फसलों की बुवाई के बाद अक्सर इनमें कीड़ों का आक्रमण होता है ,जिन्हें नियंत्रित करने के लिए हम कीटनाशक का प्रयोग करते है। जबकि फफूदी और मोल्डों के विकास को कम करने के लिए हम कवकनाशी कैमिकल का प्रयोग करते है। किसान भाइयों इन कीटनशक को उनके गुणों, रासायनिक और कार्बनिक संरचना के आधार कई वर्ग में बाटा गया है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कीटनाशक दवाओं का प्रयोग कैसे किया जाता है और उन कीटनाशक का नाम क्या है। इसके अलावा हम यह भी जानेंगे की कौन सी दवा हमें कब और कैसे प्रयोग करनी चाहिए। किसान भाइयों आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और अच्छा लगें तो शेयर भी जरूर करें। दोस्तों आप यह आर्टिकल GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से पढ़ रहें है , जो भारत की सबसे अच्छी कीटनाशक बनाने वाली कंपनी में से एक है।

किसान भाइयों जब भी हम खेती करते है तो उसमें नफा – नुकसान होता रहता है , खासकर तब जब जलवायु परिवर्तन होता है। जलवायु परिवर्तन होने की वजह से फसलों में तरह – तरह के खरपतवार , कीट – पतंग और बीमारियां भी काफी हद तक बढ़ जाती है ऐसे समय में किसान भाइयों के पास अपने फसल को बचानें के लिए सिर्फ कीटनाशक ही सहारा होता है। कुछ समय पहले तक तो किसान भाई जैविक कीटनाशक का प्रयोग करते थे लेकिन बदलते समय और अच्छी पैदावार के लिए किसान रासायानिक कीटनाशकों (Chemical Pesticides) का प्रयोग करने लगें है।

किसान भाइयों हमें हमेशा बताया गया है कि रासायनिक कीटनाशकों के कारण मिट्टी की उपजाऊ क्षमता काफी कम हो जाती है , मिट्टी का भूजल स्तर भी काफी गिर जाता है और इसकी वजह से फसल के उत्पादन की क्षमता कम होती है लेकिन किसान भाइयों रासायनिक कीटनाशक के इतने ज्यादा प्रभाव नहीं होते है। कुछ कीटनाशक है जो इस तरह के प्रभाव डाल सकते है , लेकिन आज के समय में बनने वाले कीटनाशक ऐसे प्रभाव कम ही डालते है।

और पढ़े –: सरसों की खेती कैसे करें , यहां जानिए सरसों की खेती करने का सबसे अच्छा तरीका

क्या होते है खरपतवार

किसान भाइयों हम सभी जानतें है की खरपतवारों की उपस्थिति हमारे फसल की उपज को कम कर देता है। इसके वजह से किसान के अधिकतम फसल के उत्पादन की क्षमता ,पूर्ण शक्ति व साधन सब बेकार हो जाता है। यह खरपतवार इतने खतरनाक होते है कि फसल के पोषक, तत्व, नमी, प्रकाश, स्थान आदि के लिए प्रतिस्पर्धा करके फसल की वृद्धि, उपज एवं गुणों में कमी ला देते है। जिसकी वजह से पूरी पैदावार ख़राब होने लगती है। किसान भाई खरपतवार से होने वाली हानि कीड़े, मकोड़े, रोग, व्याधि आदि से काफी अधिक होती है। कृषि एक्सपर्ट की मानें तो हमारे देश में हर साल 1 लाख 40 हजार करोड़ रूपये की हानि इन्हीं खरपतवार की वजह से होता है।

लेकिन किसान भाइयों आज के समय में अगर आप अपने फसल की अच्छे से उत्पादन करना चाहतें है तो इन खरपतवार को नियंत्रित करना बहुत जरुरी है। इसके लिए किसान भाई कई बार अपने फसलों में निराई – गुड़ाई करते है लेकिन इसका कुछ भी फायदा देखने को नहीं मिलता है। अगर समय रहते किसान इन्हे खत्म नहीं करते है तो पूरी फसल बर्बाद होने लगती है। ऐसे में अगर किसान भाई समय रहते खरपतवारनाशी कैमिकल का प्रयोग करते है तो यह पूरी तरह से खत्म हो सकते है।

कहाँ से खरीदें खरपतवार नाशी कैमिकल

किसान भाइयों वैसे तो भारत में कई ऐसे कंपनी है जो खरपतवारनाशी कैमिकल को बनाती है। लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसी है जो फसल में उगने वाले इन खरपतवार को खत्म कर सकती है। कई बार तो किसान भाई गलत कंपनी के द्वारा निर्मित खरपतवार नाशी का प्रयोग करते है ,जिसकी वजह से खरपतवार खत्म होने की जगह फसल ही सूखनें लगती है। ऐसे में आप जब भी खरपतवार नाशी कैमिकल को खरीदें तो अच्छे से जाँच – परख करके ही खरीदें।

किसान भाइयों GEEKEN CHEMICALS TOP PESTICIDES COMPANY IN INDIA में से एक है। जो अलग – अलग तरह के खरपतवारनाशी कैमिकल को बनाती है और इन्हें खत्म कर किसान भाइयों को बेहतर उत्पादन क्षमता प्रदान करती है। GEEKEN CHEMICALS इस तरह से कीटनाशक को बनाता है की यह पूरे फसल में आसानी से फ़ैल जाता है और खरपतवार को खत्म करता है। किसान भाइयों GEEKEN CHEMICALS किसी भी कीटनाशक को बनाने से पहले अपनी टीम के द्वारा अच्छे से उस खरपतवार के बारें में जानकारी हांसिल करती है , जिसके बाद एक कुशल टीम के द्वारा कीटनाशक का निर्माण करवाती है।

आज के समय में GEEKEN CHEMICALS के खरपतवारनाशी सभी दुकानों में आसानी से उपलब्ध है। आप हमारे इन कैमिकल को ऑनलाइन तरीके से भी माँगा सकते है , इसके अलावा अगर आप चाहें तो हमें कॉल (+91 – 9999570297) भी करके मंगवा सकते है।

और पढ़े –: पत्ता गोभी के खरपतवार को खत्म करने के सबसे आसान उपाय

निष्कर्ष

किसान भाइयों आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना की TOP PESTICIDES COMPANY IN INDIA कौन सी है। किसान भाइयों आपको बता दें की कीटनाशक स्वस्थ और सही आकार के पौधों के विकास के लिए सबसे अच्छे मानें जातें है। आज के समय में हमारा विज्ञान बदल रहा है तो हम खेती करने का तरीका क्यों नहीं बदल सकते , इसलिए रासायनिक कीटनाशक ही है जो विशिष्ट आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकते है। GEEKEN CHEMICALS एक ऐसे प्लेटफार्म है जहां से आप , रासायनिक कीटनाशक , कवकनाशी , खरपतवारनाशी , आदि को आसानी से खरीद सकते है। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आपकी फसलें सुरक्षित हाथों में हैं। यदि आपने अभी तक GEEKEN CHEMICALS के प्रोडक्ट का प्रयोग नहीं किया है तो आज ही अपने नजदीकी बाजार में जाकर खरीदें।

[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]